Harda News : त्यौहारी सीजन के चलते हुए हरदा में दुकानदारों के द्वारा कोई मिलावटी खाद्य प्रदार्थ न बेचा जाए इसके लिए जिला प्रशासन पुरी तरह से सक्रिय है। कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देश पर खाद्य विभाग द्वारा हर जगह शक्ति से कार्यवाही की जा रही है। किसी भी दुकान में मिलावटी समान मिलने पर उस दुकान पर कार्यवाही की जा रही है और जुर्माना लगाया जा रहा है। त्यौहारी सीजन में लोगों कि सेहत से खिलवाड़ न हो इसलिए जिला प्रशासन द्वारा पूरी तरह से ध्यान दिया जा रहा है।
कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जिले में खाद्य पदार्थों का विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों से सैम्पल लिये जा रहे है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुश्री ज्योति बंसल और आर. के. कांबले की टीम ने हरदा में जलाराम ऑयल पैकिंग से सोया ऑयल के 2 सैंपल लिए और अग्रवाल मिठास से केसर कतली, मलाई बर्फी, गुपचुप मिठाई, खोबरा पाक के सैंपल लिए। कांबले ने बताया कि ये सैंपल खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे जायेंगे तथा जांच रिर्पोट के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।