Rotary Club inaugurated Eye Donation Center in HardaHarda news

Harda news : रोटरी क्लब द्वारा हरदा में नेत्रदान सेंटर का शुभारम्भ किया गया। गुर्जर बोर्डिंग के समीप सेंटर के शुभारम्भ अवसर पर इंदौर से आये डॉ तेजस मेहता ने नेत्रदान को लेकर होने वाले भ्रम को दूर करते हुए जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बहुत जरूरी है की समाज को नेत्रदान के लिए जागरूक और प्रोत्साहित किया जाय। नेत्रदान के बारे में अभी भी लोगों में ज्यादा जागरूकता नहीं है। लोगों को लगता की इस प्रक्रिया में पूरी आंख का प्रत्यारोपण किया जाता है, जबकि ऐसा नहीं है। दान की गई आंखों से केवल कॉर्निया नेत्रहीन लोगों में प्रत्यरोपित की जाती है।

इस दौरान मंच पर मौजूद रोटरी क्लब की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ऋतू ग्रोवर, वरिष्ठ चिकित्सक आनन्द झवर, सिविल सर्जन डॉ मनीष शर्मा, सीएमएचो डॉ एच पी सिंह, डॉ पराग नाइक ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान रोटरी क्लब के अध्यक्ष संकल्प जैन ने बताया कि मृत व्यक्तियों द्वारा दान किए गए कॉर्निया को एकत्रित करने की सुविधा के लिए 24×7 रोटरी नेत्रदान केंद्र उपलब्ध  है।

इसके लिए 91112-24567 पर कॉल प्राप्त होने के कुछ घंटों के भीतर दान किए गए कॉर्निया को एकत्रित करने के लिए एक प्रशिक्षित तकनीशियन टीम उपलब्ध है। आभार प्रदर्शन डॉ बद्री दोगने ने मानते हुए कहा कि उनका उद्देश्य है कि हरदा जिले के लोग जो नेत्र दान करना चाहते हैं, उनके लिए केंद्र स्थापित किया है। कार्यक्रम में सचिव सुकुमल जैन एवं सदस्य दीपक गुंजन, श्रीकांत तिवारी, कोशिक मिरानी, विभूति गौर, भावना गुर्जर, श्रुति तिवारी,भावेश अग्रवाल, सहित अन्य उपस्थित थे।