Revised Osra closure of Machak sub-canalHarda News

Harda News : कार्यपालन यंत्री जल संसाधन सम्भाग हरादा श्री डी.के. सिंह ने बताया कि  माचक उपनहर उपसम्भाग खिरकिया का सन्शोधित ओसरा बंदी का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रहटाखुर्द, दिनकरपुरा व बूँदड़ा उपनहर मंगलवार शाम 6 बजे से शुक्रवार सुबह 6 तक बंद रहेगी।

कुकरावद, छिदगांव, कनगावं व भीलगाव उपनहर शुक्रवार शाम 6 से रविवार सुबह 6 तक बंद रहेगी। इसी प्रकार खिड़की, सौताड़ा उपनहर रविवार शाम 6 से सोमवार सुबह 6 तक बंद रहेगी।

उन्होंने किसानों से अपील की है कि बिना अनुमति एवं अग्रिम राशि जमा किये बगैर सिंचाई पंप नहीं चलावें। ट्रेक्टर चलित एवं 10 एच.पी. से अधिक क्षमता के पंप नहीं चलेंगे।

डिफाल्टर किसानों के द्वारा सिंचाई राजस्व राशि जमा न करने की स्थिति में सायफन अथवा पंप बंद करने की कार्यवाही की जावेगी। पानी की आवक एवं आवश्यकता को देखते हुए बड़ी उपशाखाओं में ओसरा बंदी कार्यक्रम में बदलाव किया जा सकेगा।