Harda News : कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कानून व्यवस्था संबंधित समीक्षा बैठक में खनिज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि खनिज के अवैध परिवहन, भण्डारण व उत्खनन के विरूद्ध नियमित रूप से कार्यवाही जारी रहे तथा लगातार प्रकरण बनाये जायें।
उन्होने निर्देशित किया कि खनिज, राजस्व व पुलिस विभाग का संयुक्त दल बनाकर अवैध उत्खनन के विरूद्ध कार्यवाही करें। उन्होने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि खाद्य पदार्थों का विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों के नियमित रूप से सैम्पल लेकर जांच के लिये भेजा जाए तथा अमानक एवं अपमिश्रित खाद्य पदार्थ पाये जाने पर नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही की जाए।
कलेक्टर जैन ने बैठक में निर्देश दिये कि अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत पीड़ित पक्ष को राहत राशि नियमानुसार दिलाई जाए। बैठक में बताया गया कि वर्ष 2025 में अभी तक अनुसूचित जाति अत्याचार के 17 प्रकरणों में 15.50 लाख रुपए की राहत पीड़ित पक्ष को दिलाई गई है। इसी तरह अनुसूचित जनजाति अत्याचार के 3 प्रकरणों में 9.75 लाख रुपए की राहत पीड़ित पक्ष को दिलाई गई है। इस तरह कुल 20 प्रकरणों में 25.25 लाख रुपए की राहत पीड़ित पक्ष को दिलाई गई है।
कलेक्टर जैन ने बैठक में निर्देश दिए कि पेट्रोल पंप एवं गैस एजेंसियों का नियमित निरीक्षण किया जाए, तथा नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर दोषी एजेंसी के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। कलेक्टर जैन ने बैठक में निर्देश दिये कि घरेलू गैस सिलेण्डर के व्यवसायिक उपयोग को रोका जाए तथा गैस सिलेण्डर के अवैध भण्डारण की जांच की जाए। नियम विरूद्ध पाये जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही करें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक चौकसे ने स्कूल बसों की नियमित रूप से जांच करने के निर्देश जिला परिवहन अधिकारी को दिये। उन्होने यात्री बसों की फिटनेस व परमिट चैक करने के लिये भी कहा। उन्होने कहा कि यात्री बसें परमिट अनुसार निर्धारित मार्ग पर चलें, यह सुनिश्चित किया जाए।
उन्होने ऑटो रिक्शा चालकों द्वारा रात्रि में यात्रियों से अधिक किराया लिये जाने की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए आरटीओ को कार्यवाही के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक चौकसे ने यात्री वाहनों के ड्राइवरों के ड्राइविंग लायसेंस, वाहन परमिट और बसों की फिटनेस चैक करने के लिये विशेष अभियान प्रारम्भ करने के निर्देश परिवहन विभाग के अधिकारी को दिये।