MLA Dr. Dogne performed the ground breaking ceremony for the road construction workHarda News

Harda News : अपने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने हंडिया ब्लॉक के ग्राम देवास पहुंचे जहां पर उन्होंने ग्रामीणजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी व शीघ्र निराकरण कराए जाने का आश्वासन दिया। इसके पश्चात हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा ग्राम देवास में चार लाख रुपये की राशि से निर्मित होने वाले सडक़ मार्ग निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। जिस पर स्थानीय ग्रामवासियों द्वारा विधायक डॉ. दोगने का फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर ग्राम सरपंच शिवनारायण, राजेश पटेल गोयत, विधायक प्रतिनिधि राहुल पटेल, रामरतन पटेल, गणेश पटेल, गंभीर गोल्या, राहुल बडियार, विष्णु सिरोही, दुर्गेश ठाकुर, सुरेश ठाकुर, मुकेश पुजारी, सौरभ पटेल, पूनम यादव सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।