Tractor trolley seized for illegal transportation of sandHarda News

Harda News : कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देशन मे खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के रोकथाम की कार्यवाही लगातार जारी है। जिला खनिज अधिकारी आर.पी. कमलेश ने बताया कि खनिज विभाग के अमले ने हरदा मे खनिज् के अवैध परिवहन की जांच की। जांच के दौरान रेल्वे फाटक के पास स्टेशन रोड हरदा मे नीले रंग के न्यू हालैंड ट्रेक्टर द्वारा रेत का परिवहन किया जाना पाया गया, जिसके चालक सुनील पिता छगनलाल ढोके निवासी नांदरा तहसील टिमरनी से रेत परिवहन के लिये अभिवहन पास पूछा गया। अभिवहन पास नही होने से चालक से ट्रेक्टर मय ट्राली जप्त कर थाना कोतवाली हरदा मे खड़ा किया गया है। प्रकरण मे खनिज नियमो के तहत कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।