Harda News : विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय हरदा में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सिविल सर्जन डॉ. मनीष शर्मा, मनकक्ष प्रभारी डॉ. शैलेन्द्र ठाकुर, डॉ. कपिल पटेल, डॉ. राजेश सतीजा, डॉ. मोनू चौरे, ने अपनी सेवाये दी। शिविर में श्रीमति पुष्पलता कबडक़र एवं श्रीमति याशिका सिसोदिया नर्सिग ऑफिसर द्वारा सभी मरीजो की जॉच की गई। शिविर में जनरल ओ.पी.डी. के 150 में से 70 मरीजो की मानसिक स्क्रीनिक की गई, जिनमें से 10 मानसिक रोग से ग्रषित पाये गये। इनका उपचार कर एवं काउसंलिग प्रदान की गई है। इस दौरान बताया गया कि भारत सरकार द्वारा द्वारा टेली मानस हेल्प लाईन नम्बर 14416 एवं 1800-891-4416 पर काउसिंल हेतु 24 घंटे 7 दिवस काल कर नि:शुल्क परामर्श प्राप्त किया सकता है।