mother reva women self help groupHarda News

Harda News : हरदा महिला बाल विकास अधिकारी और माँ रेवा स्व सहायता समूह के संचालक की भारी मिली भगत और सांठ गांठ के चलते आंगनवाड़ी केंद्र के छोटे छोटे बच्चों के खाने में कीड़े मिल रहे हैं और कीड़े युक्त खाना खाने पर मजबूर हो रहे हैं बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जिले के अधिकारियों अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जबकि यह पहला मामला नहीं है माँ रेवा स्व सहायता समूह द्वारा दो बार पूर्व में भी बच्चों के खाने में कीड़े एवं प्रदूषित गंदगी युक्त खाना परोसते हुए मामला उजागर हुआ था। जिसकी जांच के आदेश कमिश्नर द्वारा किये गए थे।

किंतु हरदा जिला महिला बाल विकास अधिकारी संजय त्रिपाठी की सांठगांठ के कारण समूह को बचा लिया गया। लेकिन इस तरह गलतीयों पर परदा डालने से बच्चों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है ऐसे में अगर किसी बच्चें को स्वास्थ संबंधित असुविधा होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। किंतु फिर भी बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है। जिस पर जिले के कलेक्टर महोदय क्यों मौन है क्या इस मामले में कार्रवाई होगी या पहले जैसे ही इस मामले को दबा दिया जाएगा।
उत्तम गिरी पत्रकार