Joint survey campaign continues for the development of women and childrenHarda news

Harda news : कलेक्टर आदित्य सिंह के आदेश पर महिलाओं एवं 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों के शिक्षा, पोषण व स्वास्थ्य सहित समग्र विकास के लिये जिला प्रशासन विशेष अभियान शुरू करने जा रहा है। इस अभियान के तहत बच्चों की शिक्षा व स्वास्थ्य तथा महिलाओं के स्वास्थ्य व स्वरोजगार सहित उनका सर्वांगीण विकास किया जाएगा तथा शिशु एवं मातृ मृत्यु दर को कम करने का प्रयास किया जाएगा।

इस अभियान के लिये जिले के चयनित 50 ग्रामों में महिला बाल विकास, स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के मैदानी अमले द्वारा संयुक्त सर्वे कर हितग्राहियों का चिन्हांकन किया जा रहा है। जिले के चिन्हित 50 ग्रामों में महिला बाल विकास, स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग की संयुक्त सर्वे टीम ने ग्राम साल्याखेड़ी में निरीक्षण कर जानकारी ली।

इसके अलावा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग संजय त्रिपाठी ने ग्राम मुरलीखेड़ा में सर्वे कार्य का निरीक्षण किया। इसी प्रकार अभियान की मॉनिटरिंग के लिये स्वास्थ्य विभाग के दल ने ग्राम टेमलाबाड़ी माल, रातामाटी, बिटिया, मालेगांव व चन्द्रखाल में सर्वे किया।