जमना जैसानी फाउंडेशन ने ट्रेन स्टॉपेज और हरदा संदलपुर रेल लाइन को लेकर मंडल रेल प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन
Harda News : जमना जैसानी फाउंडेशन द्वारा मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी को ज्ञापन दिया गया है। जिसमें हरदा मैं ट्रेन स्टॉपेज की मांग की गई है। जिसमे मंगला, कर्नाटक, सचखंड, नागपुर भुसावल पैसेंजर ट्रेन, पुणे दानापुर, अहमदाबाद बरौनी, नांदेड़ श्रीगंगानगर और खंडवा सनावद रेल लाइन शुरू हो गई तो हरदा से मोनो रेल शुरू की जाए। सनावद तक जिससे तीर्थ जुड़ सके। जमना जैसानी फाउंडेशन के सदस्य शांति कुमार जैसानी ने बताया कि हरदा संदलपुर रेल लाइन और हरदा ट्रेन स्टॉपेज की मांग की गई है।
हरदा संदलपुर को लेकर पूर्व मैं ज्ञापन भी दिया गया है, और आज फिर से ज्ञापन के रूप मैं रेल अधिकारी को अवगत कराया गया है। हरदा से इंदौर रेल सालों पुरानी मांग है जो कि हरदा की जरूरत है। बड़े शहर को मेट्रो जैसी सौगात मिल रही है और हरदा को 40 साल से एक रेल लाइन नहीं मिल पाई है, हरदा मैं ट्रेन का स्टॉपेज होना चाहिए। हरदा को जिले बने 25 साल हो गए है परंतु यहां टे्रन का स्टॉपेज नहीं मिल पाया है।
फाउंडेशन के सदस्य धीरज मुंद्रा ने कहा कि हरदा मैं जो प्रमुख मांग ट्रेन स्टॉपेज और हरदा रेल लाइन संदलपुर को लेकर ज्ञापन दिया गया है। उस पर जोर देना चाहिए और यह मांग पूरी कर हरदा को इसका लाभ मिलना चाहिए। कैट व्यापारी अध्यक्ष सरगम जैन ने कहा कि ज्ञापन में मांग की गई है कि हरदा मैं व्यापार, शिक्षा, चिकित्सा के लिए बहुत बढिय़ा रहेगा। अनीश अग्रवाल ने कहा कि हरदा से इंदौर रेल लाइन की मांग 40 साल से चली आ रही है।
अब समय को देखते हुए हरदा से संदलपुर रेल लाइन जुडऩा चाहिए। मनोज महालवार ने कहा जब तक रेल लाइन का कोई आश्वासन नहीं मिलता जब तक हरदा मैं अन्य ट्रेन का स्टॉपेज दिया जाए जिससे लोग को फायदा होगा। इस मौके पर अनीश अग्रवाल, अमित तोषनीवाल, मनोज महालवार, धीरज मुंद्रा आदि मौजूद रहे।
हरदा संदलपूर रेल लाईन के चालू होने से हरदा जिले को मिलेगा फायदा हरदा से इंदौर जाने के लिए हरदा जिले वासियों को काफी परेशानी का समाना करना पड़ता है। हरदा से जाने के लिए रेल मार्ग न होने की वजह से हरदा से अगर किसी सीरियस मरीज को इंदौर रेफर किया जाता है। तो हरदा से इंदौर सडक़ मार्ग से जाने में 5 से 6 घंटे लगते है जिसकी वजह से कई बार सीरियस मरीजों की रास्तें में ही मौत हो जाती है। वो हॉस्पिटल तक भी नहीं पहुंच पाते।
अगर हरदा से इंदौर रेल मार्ग चालू हो जाएगा तो हरदा से इंदौर पहुंचने में कम समय लगेगा इसका फायदा व्यापारियों को भी होगा व्यापारियों को भी इंदौर जाने के लिए कार या बस से जाना पढ़ता है इससे काफी समय यात्रा करने में ही बर्बाद हो जाता है अगर इंदौर हरदा रेलन लाईन चालू होने से ट्रांसपोर्ट की भी सुविधा बड़ जाएगी। व्यापार की दृष्टि से भी हरदा के लिए फायदेमंद होगा।
त्यौहार के सीजन में प्राइवेट बस वाले यात्रियों से मनमाना किराया वसूलते है। महंगाई के इस दौर में यात्रियों के लिए मनमाना किराया देना उनकी जेब पर भारी पड़ता है। लेकिन मजबूरी में देना पड़ता है। इसके बावजूद भी ज्यादा सवारी बैठाने की वजह से यात्रियों को सीट नहीं देते है। जिसकी वजह से इतना लंबा सफर तय करना यात्रियों के लिए मुश्किल भरा सफर हो जाता है। लंबे सफर की वजह से बच्चे और बुजुर्गाे और मरीजो को काफी मुश्किलों का समाना करना पड़ता है। अगर भविष्य में ऐसा होता है कि हरदा संदलपूर रेल लाइन बन जाएगी तो यात्रियों को इस मुश्किल का समाना नहीं करना पड़ेगा।
हरदा संदलपूर रेल ट्रेन स्टापेज बनने से हरदा से मोनो रेल शुरू की जाए। सनावद तक जिससे तीर्थ जुड़ सके। इससे हरदा के निर्माड़ क्षेत्र के लोगों को फायदा होगा। इससे रेल के जरिए होने वाले व्यापार में सुगमता आएगी। रेल स्पाटेज चालु होने से सडक़ परिवहन पर निरर्भता कम होगी जिसके चलते डीजल खफत में कमी आएगी और कार्बन उत्सर्जन में भी कमी आएगी।
इस रेल स्टॉपेज के शुरू होने से रेलवे का खर्च भी बचेगा और रेलवे को भी इसका फायदा पहुंचेगा। रेलवे का ट्रांसपोर्ट बढ़ेगा जिसकी वजह से रेलवे को फायदा होगा। यहां हंडिया पर्यटन की वजह से यात्रियों का आवागमन भी सुगम होगा जिससे रेलवे को फायदा होगा। इससे कृषि उत्पाद, उर्वरक, आयरन, स्टील, सीमेंट, दुध सहित अन्य माल ढुलाई में सुगमता आएगी। इससे अतिरिक्त भाड़ा भी कम हो जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि प्रतिवर्ष अतिरिक्त समान की भी ढुलाई होगी।
हरदा संदलपूर लाईन चालू होने से व्यापार में नई क्रांति आएगी उद्योगों के समग्र विकास में तेजी आएगी इससे हरदा व्यापार को फायदा होगा। भविष्य में इस लाइन के चालु होने से हरदा के विकास में भी सहायक होगी। हरदा विकास की ओर अग्रसित होगा और हरदा का डेवलपमेंट हो ये हर हरदा वासियों का सपना है। इसलिए आमजन की प्रशासन से यही अपील है कि हरदा वासियों की आंखो में बसे इस सपने को जल्द से जल्द पूरा करें।
जमना जैसानी फाउंडेशन द्वारा मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी को ज्ञापन देकर यही अनुरोध किया है कि वो इस दिशा में जल्द से जल्द कदम आगे बड़ा कर इस काम पूरा करने में सहयोग प्रदान करें ताकि हरदा वासियों की वर्षो पुरानी मांग को पूरा किया जा सके और हरदा जिले को विकास की एक नई रहा प्रदान करें।
सैयद अस्पाक अली
संपादक
हरदा (म.प्र.)