Harda news : बारिश का मौसम का अंगाज हुए कितने दिन बित गए हैं। लेकिन हरदा शहर को अब भी गरजते बरसते बदलों का इंतजार हैं। हरदा में बारिश का मौसम तो बन रहा है बादल आते है। लेकिन रिमझिम- रिमझिम बारिश हो रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार हरदा शहर में बारिश के आसर कम ही हैं। अभी कुछ दिनों तक और बारिश नहीं होगी। आज रात जरूर रिमझिम-रिमझिम बारिश होने की सम्भावना हैं। फिर अगले सोमवार तक बस बादल छाये रहेगें। हल्के तुफान आने की सम्भावना हैं। इससे यही लगता हरदा वासियों कुछ दिन और बारिश का इंतजार करना होगा।
ऐसा लगता हैं हरदा शहर से बारिश के बादल रूठ गए हैं। शहर में बारिश नहीं हो रही है ऊपर से तापमान 28-31 डिग्री तक रहे रहा है। जिससे शहर वासियों को उमश का सामना करना पड़ रहा हैं। बारिश न होने से दिन का तापमान लगातार बढ़ रहा जिससे लोगों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। जुलाई का माहिना शुरू हुए ही आठ दिन बित गए। एक वक्त था जब हरदा शहर में 7 जुलाई 2007 तक इतनी बारिश हो गई थी। 7 जुलाई को पुरे हरदा जिले में बाढ़ जैसे हलात बन गए थे। हरदा में पानी ये आलम था। शहर में कोई भी जगह ऐसी नहीं बची थी जहां बाढ़ का पानी देखने को न मिला हो। और आज 17 साल बित जाने के बाद हरदा शहर का ये हाल हैं। शहर बारिश सुहाने मौसम का लुत्फ उठाने के लिए तरस रहा हैं। और रूठे हुए बादलों लोटकर आने की संभावना अभी कम ही हैं। ऐसे में हरदा शहर को थोड़े दिन रिमझिम-रिमझिम बारिश ही देखने को मिलेगी।
जिले में गत चौबीस घंटों में 1.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया गत चौबीस घंटे में हरदा तहसील में 2.1 मि.मी., टिमरनी में 3.4 मि.मी., खिरकिया में 0 मि.मी., रहटगांव में 1 मि.मी. व सिराली में 0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। इस वर्ष अब तक जिले में 156.9 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी है। इस वर्ष अब तक हरदा तहसील में 203.3 मि.मी., टिमरनी में 110.8 मि.मी, खिरकिया में 88 मि.मी., रहटगांव में 220 मि.मी. व सिराली में 162.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि गत वर्ष की 8 जुलाई तक 118.4 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी थी।