Harda news : कलेक्टर आदित्य सिंह के आदेश पर खाद्य सुरक्षा विभाग के दल द्वारा लगातार खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया जा रहा है। और खाद्य सामाग्री की जांच की जा रही है कि दुकानदारों द्वारा जो खाद्य प्रदार्थ विक्रय किया जा रहा है, उसकी गुणवत्ता की जांच की जा रही है। इसी कार्यवाही को आगे बड़ाते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग के दल ने सिराली में खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अन्नपूर्णा चाट से आलू छोले, संजय चाट से जलेबी, मावा जलेबी, गूंजे व लड्डू जय भवानी रेस्टोरेंट से मावा और दही, सांई डेयरी से दूध तथा राधाकिशन डेरी से दूध सैंपल लिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेन्द्र काम्बले ने बताया कि सेंपल जांच हेतु खाद्य परीक्षण प्रयोग साला भोपाल भेजा जायेगा रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुश्री ज्योति बंसल, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पटवारी कोटवार उपस्थित थे।