Essay and painting competition completedHarda News

Harda News : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत संचालित महिला सशक्त वाहिनी कक्षा में निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास संजय त्रिपाठी ने बताया कि निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार राजनंदिनी निमारे, द्वितीय पुरस्कार कविता वामने एवं तृतीय पुरस्कार अंजू सिलारे ने प्राप्त किया। इसी प्रकार चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रिंकी उइके, द्वितीय पुरस्कार प्रिया धोत्रे व तृतीय पुरस्कार स्वाति उइके ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने बाल विवाह रोकथाम एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर अपने विचार प्रकट किए एवं बेटी बचाओ का संदेश दिया। इस अवसर पर प्रभारी परियोजना अधिकारी सुश्री भारती भल्लावी हरदा शहरी, प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती प्रीति शर्मा एवं पर्यवेक्षक श्रीमती सोनाली गौर उपस्थित थी।