Harda News : राज्य ग्रामीण आजीविका मिषन द्वारा विकासखंड स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। जिला परियोजना प्रबन्धक ग्रामीण आजीविका मिशन रामनिवास कालेश्वर ने बताया कि इन रोजगार मेलों में ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होगें। उन्होने बताया कि विकासखंड हरदा अंतर्गत 19 नवम्बर को ग्राम पंचायत रोलगांव में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इन रोजगार मेलो में प्रथम एज्युकेषन भोपाल द्वारा होटल मैनेजमेंट, आटो मोटिव फोरव्हीलर, कम्प्यूटर ग्राफिक्स डिजाइन, ब्यूटी पार्लर से जुड़े व्यवसायों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिये युवाओं का चयन किया जाएगा। इसी तरह एसआईएस नीमच संस्था द्वारा सुरक्षा गार्ड एवं सुरक्षा सुपर वाईजर की संस्थाऐं प्रतिभाग करेगी जो प्रतिभागियों का चयन कर उक्त रोजगार के अवसर उपलब्ध करायेगी। जिले के बेरोजगार युवा इन रोजगार मेलो में प्रतिभाग कर चयन प्रक्रिया में शामिल हो सकते है।