Divisional Commissioner Tiwari instructed the officersHarda News

Harda News : नर्मदापुरम् संभाग के आयुक्त के.जी. तिवारी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिये कि सीमांकन, नामांतरण व बंटवारा जैसे राजस्व प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करें और अपने क्षेत्र के राजस्व बकाया की वसूली बढ़ाएं। उन्होने ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक में जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों व ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के यंत्रियों को निर्देश दिये कि निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के निर्धारित स्तर के साथ समय सीमा में पूर्ण किया जाए।

एसडीएम नियमित दौरा करें और स्कूल, आंगनवाड़ी, छात्रावास व अस्पतालों का निरीक्षण करें

कमिश्नर तिवारी ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि पुरानी कोई भी वसूली शेष न रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होने सभी एसडीएम से कहा कि वे अपने क्षेत्र की तहसीलों में राजस्व वसूली की नियमित समीक्षा करें और वसूली बढ़ाने का प्रयास करें। उन्होने निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री किसान योजना में ई-केवायसी का कार्य शतप्रतिशत पूर्ण किया जाए। उन्होने फार्मर रजिस्ट्री कार्य में भी गति लाने के निर्देश दिये। कमिश्नर तिवारी ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोई भी राजस्व केस ऑफलाइन दर्ज न किये जायें। बैठक में बताया गया कि राजस्व महा अभियान 3.0 के तहत अब तक 352 नामांतरण प्रकरणों का निराकरण किया गया है।

कमिश्नर तिवारी ने निर्देश दिये कि सर्पदंश व अन्य मामलों में राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत राहत देने की त्वरित कार्यवाही की जाए। उन्होने कहा कि राजस्व अधिकारी के रीडर की आईडी पर कोई भी आवेदन एक दिन से अधिक लंबित न रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होने सभी एसडीएम से कहा कि वे अपने क्षेत्र के स्कूल, अस्पताल, आंगनवाड़ी व छात्रावासों का नियमित निरीक्षण करें। कलेक्टर सिंह ने इस दौरान बताया कि जिले में स्कूल, अस्पताल, आंगनवाड़ी व छात्रावासों के निरीक्षण के लिये जिले के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो नियमित रूप से निरीक्षण करते है। उन्होने बताया कि राजस्व महा अभियान के तहत अब तक सीमांकन के 84, बंटवारा के 22 तथा अभिलेख दूरूस्ती के 9 मामलों का निराकरण अभियान के तहत किया गया। साथ ही नक्शों में बटाकन के 3497 प्रकरणों का निराकरण किया गया।

मनरेगा के कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करें

कमिश्नर तिवारी ने बैठक में रोजगार गारंटी योजना के तहत संचालित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि जिले में मनरेगा के तहत इस वर्ष अब तक 5.40 लाख मानव दिवस रोजगार ग्रामीण क्षेत्र में उपलब्ध कराया गया है। मनरेगा के तहत कुल 3533 कार्य प्रगति है, जिसमें से 1821 कार्य पूर्ण हो चुके है। कमिश्नर तिवारी ने कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को निर्देश दिये कि पूर्ण हो चुके कार्यों के पूर्णता प्रमाण-पत्र तत्काल जारी करें। उन्होने जिला पंचायत की सीईओ झानिया को निर्देश दिये कि मनरेगा के कार्यों का वे नियमित रूप से निरीक्षण करें। कमिश्नर तिवारी ने बैठक में कहा कि अगले एक माह में मनरेगा के कार्यों में पूर्णता के मामले में सुधार किया जाए अन्यथा दोषी अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। बैठक में बताया गया कि मनरेगा के तहत कुल 23 गौशालाओं का निर्माण जिले में किया जा रहा है, जिसमें से 21 पूर्ण हो चुकी है और 2 गौशालाओं जामुखो और पटाल्दा में केवल वायर फेंसिंग का कार्य ही शेष रह गया है।

महिला स्वसहायता समूहों के बैंक लिंकेज की प्रगति बढ़ाएं

कमिश्नर तिवारी ने ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला स्वसहायता समूहों के बैंक लिंकेज की प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया और स्थिति सुधारने के निर्देश दिये। उन्होने निर्देश दिये कि मध्यान्ह भोजन और आंगनवाड़ी केन्द्रों के लिये पोषण आहार की राशि शासन से प्राप्त होते ही अधिकतम तीन दिवस की समय सीमा में संबंधित स्वसहायता समूहों के खाते में राशि ट्रांसफर की जाए।

शहरी क्षेत्रों में पेयजल व स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें

कमिश्नर तिवारी ने प्रधानमंत्री आवास शहरी व ग्रामीण की प्रगति की भी समीक्षा की। कमिश्नर तिवारी ने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को शहरी क्षेत्र में नियमित रूप से साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये और कहा कि पेयजल तथा कचरा कलेक्शन वाहन हर मोहल्ले के अंतिम छोर तक पहुँचे यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होने शहरी क्षेत्र से समय-समय पर अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी सभी सीएमओ को दिये।