Harda news : हरदा कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम अब गांव खुर्द में सीहोर निवासी पूजा पति विकास कौशल उम्र 23 वर्ष गुरुवार के दिन अपनी बहन के घर मुंडन कार्यक्रम में पति के साथ ग्राम भुन्नास के कार्यक्रम में शामिल हुई थी। कार्यक्रम खत्म होने के बाद वह अपने पति के साथ नाना ससुर के घर अब गांव खुर्द चली गई थी। शुक्रवार की सुबह अचानक पूजा के पेट में दर्द की बात उसने अपने नाना के परिजनों को बताई इसके बाद पूजा को एक निजी वाहन से शहर के नीचे नर्सिंग होम लाया गया। डॉक्टर ने चेकअप करने के बाद उसे मृत्य घोषित कर दिया इसके बाद जिला अस्पताल में डॉक्टर ने पीएम कर का शव परिजवानों को सोपा।