Daughters are no less than anyone, they try to move aheadHarda News

Harda News : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत महिला एवं बालिका सशक्तिकरण के लिये 2 से 11 अक्टूबर तक ‘शक्ति अभिनंदन अभियान’ आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान से संबंधित जिला स्तरीय कार्यक्रम पॉलिटेक्निक कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में 2 बालिकाओं मानवी और जीनल को लाडली लक्ष्मी योजना के आश्वासन प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये तथा महिला सशक्तिकरण विषय पर केन्द्रित पेंटिंग प्रतियोगिता की विजेता बालिकाओं को पुरस्कार प्रदान किये गये। इनमें प्रथम पुरस्कार कुमारी वैशाली गौर, द्वितीय अंकिता गायकवाड़ तथा तृतीय पुरस्कार ऋतिका को प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में बालिका सुरक्षा के लिये जूडो कराटे का महत्व बताते हुए लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई।

कार्यक्रम में संबोधित करते हुए विधायक डॉ. दोगने ने कहा कि बालिकाओं को शिक्षण और प्रशिक्षण के लिये जब भी आवश्यकता हो, कभी भी सम्पर्क कर सकती है, उन्हें हर संभव मदद और मार्गदर्शन दिया जाएगा। उन्होने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं। महिलाएं अपनी शक्ति को समझें और अधिकारों के लिये लड़ें, निश्चित ही सफलता मिलेगी।

जिला पंचायत अध्यक्ष शाह ने इस अवसर पर कहा कि सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये हर संभव प्रयास कर रही है। महिलाओं को नौकरियों और स्थानीय निकायों में आरक्षण दिया गया है। उपाध्यक्ष गेहलोत न इस अवसर पर कहा कि महिलाओं और बालिकाओं को अपने आपको किसी से कम नहीं समझना चाहिए। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कमेडिय़ा ने इस अवसर पर कहा कि बालिकाएं आत्म रक्षा के लिये जूडो कराटे जैसी विधाएं सीखें। बेटियां अपने आप को कमजोर न समझें। उन्होने महिलाओं से कहा कि परिवार में बेटियों को आगे बढ़ाएं और उनका उत्साहवर्द्धन भी करते रहें, वे निश्चित ही आगे बढ़ेंगी। उन्होने कहा कि बेटियों को अच्छे संस्कार दें।

जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती झानिया ने इस अवसर पर कहा कि महिलाएं व बालिकाएं किसी पर निर्भर न रहें बल्कि आत्मनिर्भर बनें। उन्होने कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती है। उन्होने कहा कि घरेलू महिलाओं को ‘‘हाउस वाइफ’’ नहीं, बल्कि ‘‘होम मेकर’’ कहना चाहिए क्योंकि उनसे ही घर है और वे ही परिवार का सही ढंग से संचालन कर सकती हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती महोबिया ने इस अवसर पर महिलाओं और बालिकाओं को सलाह दी कि मोबाइल फोन का अनावश्यक उपयोग न करें। कभी भी ओटीपी या सीव्हीव्ही नम्बर शेयर न करें। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें और न ही अनजान व्यक्ति के वीडियो कॉल को अटेण्ड करें अन्यथा परेशानी हो सकती है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी त्रिपाठी ने इस अवसर पर बताया कि हरदा जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सशक्तवाहिनी कक्षाएं आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम में 22 छात्राओं ने अपना पंजीयन इन कक्षाओं के लिये कराया है। उन्होने बताया कि 7 बालिकाओं का इन कक्षाओं के माध्यम से शासकीय नौकरी में चयन भी हो चुका है। उन्होने बताया कि बालिकाओं को सायबर सखी का प्रशिक्षण भी दिया गया है तथा मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग भी दी गई है।