Harda News : जिले में यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इनमें क्रिकेट मैच, हाइपरटेंशन और डायबिटीज जांच शिविर, और प्रकृति परीक्षण जैसे कार्यक्रम शामिल थे। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग द्वारा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और आयुष विभाग के समन्वय से आयोजित किया गया। जिसमें जिला कलेक्टर आदित्य सिंह और पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे डीएफओ, विभागीय अधिकारी एवं आईएमए के चिकित्सा अधिकारी तथा स्पंधन परियोजना जपाईगो से डॉ प्रतीक्षा पाल एवं उनकी टीम भी शामिल हुए।
इस अवसर पर जिला प्रशासन एवं आईएमए के बीच क्रिकेट मेच का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर आदित्य सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य एक साझा जिम्मेदारी है। इस प्रकार के आयोजन समुदाय को एकजुट करके फिटनेस और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश देते हैं। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग एवं आयुष विभाग द्वारा हेल्थ चेकप केम्प एवं प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया।