Ayushman Yojana with five private hospitalsHarda News

Harda News : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एचपी सिह ने बताया कि जिले में आयुष्मान योजना के तहत 5 निजी अस्पतालों को अनुबंधित किया गया है। इन अस्पतालों में सदभावना फ्रेक्चर हॉस्पिटल शिवम वाटिका हरदा, भगवती नर्सिंग होम इंदौर रोड हरदा तथा जे.एम.डी हॉस्पिटल सांई मंदिर के पास हरदा बघेल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर शिवम वाटिका हरदा व सिटी हॉस्पिटल प्रताप कॉलोनी हरदा शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सिंह ने बताया कि आयुष्मान कार्डधारी मरीजो के लिए इन अस्पतालों में आयुष्मान योजना के तहत अपना नि:शुल्क उपचार करा सकते है।

अब निजी अस्पतालो में गरीब मरीज भी करा सकेगें अपना इलाज आयुष्मान कार्डधारी गरीब मरीज को भी अब निजी अस्पतालो से सुविधा मिलेगी जो गरीब मरीज अब तक महंगे इलाज की वजह से इन निजी अस्पतालो में इलाज नहीं करा पाते थे, उन मरीजो के लिए ये अनुबंध वरदान साबित होगा। इन पांच इन अस्पतालों में सदभावना फ्रेक्चर हॉस्पिटल शिवम वाटिका हरदा, भगवती नर्सिंग होम इंदौर रोड हरदा तथा जे.एम.डी हॉस्पिटल सांई मंदिर के पास हरदा बघेल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर शिवम वाटिका हरदा व सिटी हॉस्पिटल प्रताप कॉलोनी हरदा, में मरीजो को आयुष्मान कार्ड के द्वारा इलाज की हर सुविधा उपलब्ध होगी। जिससे मरीजो को अपना इलाज कराना आसान होगा।