Commissioner Tiwari visited the under construction CM Rise in KhirkiaHarda News

Harda News : नर्मदापुरम संभाग के आयुक्त के जी तिवारी ने सोमवार को जिले के खिरकिया नगर में निर्माणाधीन सी एम राइज स्कूल भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित कार्यपालन यंत्री पी आई यू को आगामी 28 फरवरी तक स्कूल का निर्माण कार्य पूर्ण कर, शिक्षा विभाग को हैंड ओवर करने के निर्देश दिए ।

इस दौरान संयुक्त आयुक्त जी सी दोहर, संयुक्त संचालक शिक्षा श्रीमती भावना दुबे, जिला शिक्षा अधिकारी डी एस रघुवंशी तथा एसडीएम अशोक डेहरिया, जनपद पंचायत खिरकिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रवीण इवने सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

कमिश्नर तिवारी ने निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए कि खिरकिया के साथ -साथ हरदा विकासखंड में निर्मित हो रहे सी एम राइज स्कूल अबगांव एवं टिमरनी विकासखंड में निर्मित हो रहे सी एम राइज स्कूल करताना का कार्य भी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करें ।

उन्होंने कहा कि इन तीनों स्कूलों की बाउंड्री वाल का कार्य भी स्कूल भवन के साथ ही पूर्ण किया जाए। उन्होंने स्कूल भवन में की तीनों मंजिलों में निर्मित हो रही हैंड वॉश यूनिट, प्रयोगशाला, टॉयलेट कक्ष, सभा कक्ष और व्याख्यान कक्षों में जाकर भवन निर्माण की गुणवत्ता का परीक्षण किया।