Sehore news : भैरुंदा पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में स्थायी, गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा कॉम्बिंग गश्त के दौरान 11 वारंटी तथा 3 स्थायी इनामी वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। न्यायालय में पेश किया गया।
भैरुंदा थाना प्रभारी घनश्याम दांगी ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश व मार्गदर्शन में 4 टीम गठित के गई। चारों पुलिस टीम द्वारा सुनियोजित तरीके से रात्रि में कॉम्बिंग गश्त की गई। जिसमें थाना भैरुंदा क्षेत्रांतर्गत रहने वाले 07 स्थायी वांरटी, 04 गिरफ्तारी वांरटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। इसके साथ ही अड़ीबाजी के अपराध में फरार एक आरोपी को भी दबिश देकर पकड़ा तथा एक जिलाबदर प्रकरण में अनावेदक को भी नोटिस तामील कराया जाकर नियत दिनांक को थाना उपस्थित होने हेतु पाबन्द किया गया।
यह आरोपी गिरफ्तार
स्थाई वारंटी धर्मेंद्र धुर्वे पिता अनोखीलाल धुर्वे निवासी बजरंग कुटी भैरुंदा, प्रदीप पिता करण सिंह यादव निवासी डिमावर, कौशल पिता अनिल यादव निवासी डिमावर, रोहित पिता शंकर लाल यादव निवासी सौठिया, कचरूलाल पिता हीरालाल निवासी छिदगांव मौजी, रघुवीर पिता कचरुलाल निवासी छिदगांव मौजी, राजेश पिता कचरुलाल निवासी छिदगांव मौजी एवं 04 गिरफ्तारी वारंटी जिसमें देवीसिंह पिता रामबगस कीर निवासी डिमावर, तुषार अग्रवाल पिता गोविंद अग्रवाल निवासी गुडबाज़ार भैरुंदा, महेश पंवार पिता कैलाश पंवार निवासी रामनगर, धरम सिंह पंवार पिता तुलसीराम पंवार निवासी बोरखेड़ा कलां सहित अपराध क्रमांक 228/24 के फऱार आरोपी राहुल पंवार निवासी सुदामापुरी के निवास स्थान पर दबिश देकर गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। वहीं एक जिलाबदर प्रकरण में अनावेदक अर्जुन सोनी पिता राजकुमार सोनी निवासी सुभाष कॉलोनी भैरूंदा को भी जिलाबदर आदेश की तामीली कराया जाकर नियत दिनांक को थाना उपस्थित होने हेतु पाबंद किया गया।
टीम में यह रहे पुलिसकर्मी
गठित टीम उपनिरीक्षक पूजा सिंह राजपूत, उपनिरीक्षक श्याम कुमार सूर्यवंशी, सहायक उपनिरीक्षक जयनारायण, सहायक उपनिरीक्षक सुंदरलाल, प्रधान आरक्षक भुवनेश्वर प्रसाद, रामशंकर परते, दिनेश जाट, आरक्षक पुष्पेंद्र जाट, योगेश कटारे, राजीव, आनन्द, आशीष, महिला आरक्षक वैशाली का सराहनीय योगदान रहा।