Collector Singh did a surprise inspection of the district jailHarda news

Harda news:  कलेक्टर आदित्य सिंह ने शनिवार रात्रि में जिला जेल हरदा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम हरदा कुमार सानू देवडिय़ा भी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान जेल में साफ सफाई न पाए जाने पर कलेक्टर सिंह ने नाराजगी प्रकट की। उन्होंने जिला जेल के विभिन्न कक्षों में रोशनी कम पाए जाने पर अतिरिक्त बल्ब या ट्यूबलाइट लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने जेल की भंडार पंजी और लेखा सम्बन्धी पंजियों का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर सिंह ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिए के जेल में सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें।