Collector gave instructions to ensure attendance through biometric machines in government officesHarda news

Harda news : कलेक्टर आदित्य सिंह ने जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित बैठक में सभी प्रमुख अधिकारियों को निर्देश दिये है कि अपने-अपने कार्यालयों में बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति लगवाना शुरू करें। बैठक में संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा व सतीश राय सहित सभी कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे। उन्होने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी कर्मचारी शासन के निर्देश अनुसार प्रात: 10 बजे अनिवार्यत: अपने कार्यालय में नियमित रूप से उपस्थित हों। कलेक्टर सिंह ने बैठक में अनुपस्थित रहने व कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी खिरकिया राजेन्द्र मिश्रा के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के आदेश जारी किए।कलेक्टर सिंह ने सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों की विस्तार से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों का संतुष्टिपूर्वक ढंग से निराकरण करें।

कलेक्टर सिंह ने मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी सुबह अपने नगर का भ्रमण कर शहर के सभी वार्डों में साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होने सभी कार्यालय प्रमुखों को अपने-अपने कार्यालय परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये। कलेक्टर सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह को निर्देश दिये कि 9 से 14 वर्ष तक आयु के सर्वाइकल कैंसर से पीडि़त बच्चों को चिन्हित करें तथा उनके उपचार की आवश्यक व्यवस्था कराएं।

सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों का किया सम्मान

सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को कलेक्टर सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होने सभी अधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। इस दौरान कलेक्टर सिंह ने जिला कार्यालय के कार्यालय अधीक्षक अतुल शुक्ला, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सिराली राहुल शर्मा, सीईओ जनपद पंचायत खिरकिया प्रवीण इवने, उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग कमलेश सिंह, उपसंचालक पशु पालन विभाग डॉ. एस.के. त्रिपाठी, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पवन सुत गुप्ता, जिला परिवहन अधिकारी राकेश अहाके, जिला खनिज अधिकारी आर.पी. कमलेश, महाप्रबन्धक विद्युत वितरण कम्पनी अनूप सक्सेना व निरीक्षक पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण विभाग सुश्री नेहा आर्या को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।