The collector did voluntary work in cleaning the stepwellHarda news

Harda news : प्रदेश सरकार ने जल संरक्षण व संवर्धन तथा पर्यावरण संरक्षण के संबंध में जनजागरूकता लाने के उद्देश्य से 5 से 16 जून तक ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ प्रारम्भ किया है। इस अभियान के तहत हरदा जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में जल संरक्षण एवं संवर्धन संबंधी गतिविधियां नियमित रूप से की जा रही है। इसी क्रम में कलेक्टर आदित्य सिंह और अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौडा ने हरदा शहर के उड़ा वार्ड स्थित कालू बाबा की समाधि स्थित बावड़ी की साफ-सफाई व गहरीकरण कार्य में श्रमदान किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे भी मौजूद थे। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि यह बावड़ी लगभग 500 वर्ष पुरानी है। कलेक्टर सिंह ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलेश पाटीदार को बावड़ी के आसपास साफ-सफाई कराने तथा बावड़ी से कचरा व पॉलिथीन हटाकर गहरीकरण कराने के आदेश दिये।