Citizens told their problems to the collectorHarda News

Harda News : कलेक्टर आदित्य सिंह ने जनसुनवाई कार्यक्रम में नागरिकों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को जल्द निराकरण के निर्देश दिए। ग्राम मगरधा निवासी श्रीमती गंगोत्री ने कलेक्टर सिंह को आवेदन देकर बताया कि उसके पति को पीएम व सीएम सम्मान निधि का लाभ मिलता था, उनके निधन के बाद से अब पीएम व सीएम सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल रहा है। कलेक्टर सिंह ने अधीक्षक भू अभिलेख को आवेदिका की पात्रता का परीक्षण कर योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिये।

जनसुनवाई में ग्राम बडऩगर, भागपुरा व काल्याखेड़ी के ग्रामीणों ने कलेक्टर सिंह को जामली फीडर से विद्युत लाइन जुड़वाने के संबंध में आवेदन दिया, जिस पर उन्होने महाप्रबन्धक मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी को ग्रामीणों की समस्या का समाधान कराने के निर्देश दिये।

जनसुनवाई में मगरधा निवासी प्रीतम गौर ने कलेक्टर सिंह को आवेदन देकर बताया कि पंचायत ने दुकान नीलामी की थी, नीलामी के बाद उसके द्वारा राशि जमा कर दी गई है। इसके बावजूद भी ग्राम पंचायत द्वारा दुकान पर कब्जा नहीं दिलाया गया है, जिस पर कलेक्टर सिंह ने जनपद पंचायत हरदा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को प्रकरण की जांच कर आवेदक को दुकान का कब्जा दिलाने के निर्देश दिये।

अंजुबाला सूर्यवंशी ने आवेदन देकर बताया कि उनके पति नगर परिषद खिरकिया में राजस्व उप निरीक्षक थे। उनकी मृत्यु के बाद मिलने वाले भुगतान तथा पेंशन सहित कोई भी भुगतान अभी तक नहीं मिला है, जिस पर कलेक्टर सिंह ने सीएमओ खिरकिया को प्रकरण की विस्तृत जांच कर आवेदिका को पात्रता अनुसार सभी लाभ दिलाने के निर्देश दिये।

विनोद गौर निवासी फुलड़ी ने जनसुनवाई में आवेदन देकर बताया कि उसने फुलड़ी में मगरधा निवासी गोविन्द गौर से 3 लाख रूपये में जमीन खरीदी थी, लेकिन उसका कब्जा अभी तक नहीं मिला है, जिस पर कलेक्टर सिंह ने तहसीलदार रहटगांव को आवेदक को पात्रता अनुसार कब्जा दिलाने के निर्देश दिये।