Chief Minister Dr. Yadav said dear sistersHarda News

Harda News : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरूवार को सीधी जिले की तहसील गोपदबनास से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और सिलेंडर रिफिलिंग योजना की राशि हितग्राहियों के खाते में अंतरित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस दौरान प्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खातों में मई माह की किस्त 1552 करोड़ 38 लाख रूपये अंतरित किये।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर 56 लाख 68 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खातों में 340 करोड़ रूपए तथा 25 लाख से अधिक बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग की 57 करोड़ की राशि भी उनके खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की। हरदा में जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया।

इस दौरान राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा गया। इसके अलावा तहसील व पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग संजय त्रिपाठी, लाड़ली बहनें सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

जिले की 94071 लाड़ली बहनों के खाते में 11.46 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गोपदबनास में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जिले की 94071 महिलाओं के बैंक खातों में 11.46 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की। इस दौरान जनपद पंचायत हरदा की 23915, जनपद पंचायत खिरकिया की 23089, जनपद पंचायत टिमरनी की 26105, नगर पालिका हरदा की 11712, नगर परिषद खिरकिया की 3560, नगर परिषद सिराली की 2314 तथा नगर परिषद टिमरनी की 3376 लाड़ली बहनों के खाते में राशि अंतरित की गई।

जिले के 38529 हितग्राहियों के खाते में पेंशन योजना की 2.31 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गोपदबनास में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत जिले के 38529 हितग्राहियों के खाते में 2.31 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की। इस दौरान इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तजन पेंशन योजना के तहत 764, वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 13639, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत 4647, कन्या अभिभावक पेंशन योजना के तहत 400, दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन सहायता के तहत 827, मुख्यमंत्री अविवाहिता पेंशन योजना के तहत 14, कल्याणी पेंशन योजना के तहत 11644, मंदबुद्धि अथवा बहुविकलांग को आर्थिक सहायता के तहत 719, वृद्धाश्रम में निवासरत अंतःवासियों को पेंशन योजना के तहत 14, सामाजिक सुरक्षा निःशक्तजन पेंशन योजना के तहत 4435, परित्यक्ता पेंशन योजना के तहत 187 तथा सामाजिक सुरक्षा वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 1239 हितग्राहियों के खाते में राशि अंतरित की।