Harda News : जिले में अधिवक्ताओं और पक्षकारों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से उच्चतम न्यायालय की ई कमेटी द्वारा शुरू की गई ‘ई-कोर्ट परियोजना’ के तहत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती तृप्ति शर्मा ने जिला न्यायालय, हरदा में ई-सेवा केन्द्र के शिलालेख का अनावरण कर व फीता काटकर उसका औपचारिक शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सिविल न्यायालय टिमरनी व खिरकिया में स्थापित ई-सेवा केन्द्र का भी उद्घाटन किया गया। प्रधान न्यायाधीश श्रीमती शर्मा ने बताया कि ई-सेवा केन्द्र न्यायालयों में वर्चुअल सुनवाई, ई-कोर्टस सेवाओं तक पहुंच और मामलों की ई-फाइलिंग की सुविधा प्रदान करके समय और परिश्रम के अपव्यय को बचाएगा और साथ ही साथ लंबी यात्राओं और आर्थिक व्यय से भी संबंधित अधिवक्ता तथा पक्षकार को राहत मिलेगी। कार्यक्रम में जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष संजय शांडिल्य, विशेष न्यायाधीश श्रीमती संगीता यादव, सभी न्यायाधीशगण, जिला अभियोजन अधिकारी, अधिवक्तागण, कर्मचारीगण तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारीगण, उपस्थित रहे।