Harda News : नेशनल फिशरीज पोर्टल पर मत्स्योद्योग विभाग से संबंधित सभी हितग्राहियों प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा लाभार्थी, विभागीय दुर्घटना बीमा लाभार्थी व अन्य सभी योजनाओं के लाभार्थी तथा भविष्य में लाभ प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्तियों को पंजीयन कराना अनिवार्य किया गया है। सहायक संचालक मत्स्योद्योग ने बताया कि लाभार्थियों की सुविधा के लिये तीनों विकासखण्डों में ग्रामवार शिविर आयोजित किये जायेंगे। उन्होने बताया कि ये शिविर 29 सितम्बर को जोगाकला व छीपानेर, 1 अक्टूबर को मांदला, 3 अक्टूबर को हंडिया, 4 अक्टूबर को पोखरनी, 7 को सिराली, 9 को हरदा, 11 को टिमरनी तथा 14 अक्टूबर को खिरकिया में प्रातः 11 बजे से आयोजित किये जायेंगे। उन्होने बताया कि पोर्टल पर जानकारी अपलोड करने के लिये लाभार्थी का आधार कार्ड, बैंक पास बुक एवं आधार व बैंक खाते से जुड़ा मोबाइल नम्बर आवश्यक है। लाभार्थी कार्यालय में उपस्थित होकर अथवा पोर्टल https://nfdp.dof.gov.in/ पर स्वयं लागिन कर जानकारी अपलोड कर योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।