Harda News : ‘मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान’ आगामी 26 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की पात्रता रखने वाले प्रत्येक व्यक्ति को इन योजनाओं का लाभ मिलेगा। इसके लिये ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में सम्पर्क दल घर-घर जाकर अपने क्षेत्र के परिवारों से सम्पर्क कर रहे हैं और उनसे आवेदन प्राप्त कर रहे हैं। इन प्राप्त हुए आवेदनों में से योजना की पात्रता अनुसार हितग्राही चिन्हित कर उन्हें योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने बताया कि जिले के 220 ग्राम पंचायतों तथा शहरी क्षेत्र के कुल 80 वार्डों में शिविर आयोजित हों रहे हैं। ये शिविर प्रातः 10 से शाम 6 बजे तक आयोजित किये जायेंगे।
शहरीय क्षेत्र मैं शिविर आयोजन का कार्यक्रम
कलेक्टर सिंह ने बताया कि हरदा शहर के वार्ड क्रमांक 5, 6 व 7 के लिये नार्मदीय धर्मशाला में पहला शिविर 16 दिसम्बर को तथा वार्ड क्रमांक 9, 10, 11 व 12 के लिये नगर पालिका कार्यालय के पं. दीनदयाल उपाध्याय उद्यान में शिविर 18 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार टिमरनी शहर के वार्ड क्रमांक 1 व 2 के लिये वार्ड क्रमांक 1 के आंगनवाड़ी केन्द्र भवन में शिविर 18 दिसम्बर को तथा वार्ड क्रमांक 3 के लिये वार्ड क्रमांक 3 के आंगनवाड़ी केन्द्र भवन में शिविर 20 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा। खिरकिया शहर के वार्ड क्रमांक 7 व 8 के लिये वार्ड क्र. 8 के आंगनवाड़ी भवन में पहला शिविर 16 दिसम्बर को तथा वार्ड क्रमांक 6 व 10 के लिये प्रगति स्कूल ग्राउण्ड में पहला शिविर 17 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा। सिराली शहर के वार्ड क्रमांक 5, 6 व 8 के लिये वार्ड क्र. 6 स्थित गुर्जर छात्रावास में पहला शिविर 16 दिसम्बर को तथा वार्ड क्रमांक 7, 9 व 10 के लिये पुराना परिषद भवन में पहला शिविर 19 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा।
ग्रामीण क्षेत्र भुन्नास, छिदगांवमेल व जयमलपुरा में आज लगेंगे शिविर
कलेक्टर सिंह ने बताया कि विकासखण्ड हरदा के ग्राम भुन्नास में 16 दिसम्बर को, डगावानीमा में 18 दिसम्बर को तथा गोगिया में 20 दिसम्बर को शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार टिमरनी विकासखण्ड के ग्राम छिदगांवमेल में 16 दिसम्बर को, धौलपुरकला में 18 दिसम्बर को तथा गोदरी में 19 दिसम्बर को शिविर आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा खिरकिया विकासखण्ड के ग्राम जयमलपुरा में 16 दिसम्बर को, जूनापानी भंवरदी में 18 दिसम्बर को तथा कालधड़ में 20 दिसम्बर को शिविर आयोजित किया जाएगा।