Harda news : शासकीय आईटीआई हरदा में ब्रिजस्टोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी पीथमपुर की कैम्पस ड्राइव 19 जुलाई को प्रात: 10 बजे से आयोजित होगी। प्राचार्य आईटीआई रहटगांव ने बताया कि इस केम्पस ड्राइव में मध्यप्रदेश के किसी भी शासकीय अथवा प्राइवेट आईटीआई से एक वर्षीय ट्रेड एवं दो वर्षीय ट्रेड से आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी अथवा अंतिम वर्ष 2024 में सम्मिलित प्रशिक्षणार्थी पुरूष व महिला आवेदक सम्मिलित हो सकते है।

कैम्पस ड्राइव में सम्मिलित होने के लिये महिला आवेदक की आयु 18 से 25 वर्ष के मध्य, कद 4.8 फीट से अधिक होना आवश्यक है। कैम्पस ड्राइव में भाग लेने के इच्छुक आवेदक अपने साथ अपना रिज्यूम, मूल शैक्षणिक दस्तावेज, आधारकार्ड आदि 2 फोटोकॉपी सेट एवं 5 पासपोर्ट साईज फोटो लेकर शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रहटगाँव में 19 जुलाई शुक्रवार को प्रात:10 बजे उपस्थित हो सकते है। कैम्पस ड्राइव के संबंध में अधिक जानकारी के लिए शासकीय आईटीआई रहटगाँव में उपस्थित होकर अथवा मोबाईल नंबर 9926379815 एवं 9826559324 पर संपर्क कर किया जा सकता है।