Arrest warrant will be issued if a second case of electricity theft is madeHarda news

Harda news : महाप्रबन्धक विद्युत वितरण कम्पनी अनूप सक्सेना ने बताया कि इन दिनों विद्युत कनेक्शन से छेड़छाड़ कर विद्युत की चोरी करने वालों के विरूद्ध कम्पनी द्वारा विशेष अभियान प्रारम्भ किया गया है। उन्होने बताया कि यदि किसी उपभोक्ता का एक बार विद्युत चोरी का प्रकरण बन चुका है और वह दोबारा उसी तरह के मामले में शामिल पाया जाता है तो यह अपराध अत्यंत गंभीर और गैर जमानती अपराध माना जाता है। उन्होने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि अपनी मर्जी से विद्युत कनेक्शन न करें बल्कि विद्युत कम्पनी में राशि जमा कर विधिवत विद्युत कनेक्शन लें।