diseases caused by polluted waterHarda News

Harda News : जल जनित बीमारियों की रोकथाम के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा नागरिकों के लिये सलाह जारी की है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह ने नागरिकों को सलाह दी है कि खाने-पीने हेतु स्वच्छ एवं सुरक्षित पानी का उपयोग करें। ताजे बने भोजन व खाद्य वस्तुओं का ही सेवन करें। ज्यादा देर का बना भोजन व बासी खाद्य सामग्री का सेवन न करें। सदैव भोजन व अन्य खाद्य सामग्रियों को ढक्कन से ढंक कर रखें ताकि उसे मक्खियों व धूल से दूषित होने से बचाया जा सके। पानी के लिए सुरक्षित पेयजल स्रोत का ही उपयोग करें। यदि पानी के दूषित होने की संभावना हो, तो क्लोरीन की गोली का उपयोग करें।

सीएमएचओ डॉ. सिंह ने सलाह दी है कि सढ़े गले व कटे हुए फलों का एवं बाजार में खुले में रखे खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं करें। सब्जियों और फलों को साफ पानी से धोने के बाद ही उपयोग करें। सब्जियों को साफ धुले हुए चाकू से काटें। जितना संभव हो पानी उबालकर पिएं। बीमार होने पर अपने गांव की एएनएम दीदी या डॉक्टर को दिखाएं। अपने घरों में एवं घरों के आसपास पानी को जमा न होने दे इससे पानी में जीवाणु मच्छर आदि उत्पन्न होते हैं। अपने घर के पेयजल के बर्तनों को रोज धोकर ही भरें।