57369 farmers got itHarda News

Harda News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाशिम, महाराष्ट्र से पी.एम. किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं क़िस्त की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से किसानों के खाते में हस्तांतरण की।

हरदा में जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। इस अवसर पर हरदा विधायक डॉ.आर.के. दोगने, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोत, डिप्टी कलेक्टर संजीव कुमार नागू एवं अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि और किसान भी कार्यक्रम में मौजूद थे। इस अवसर पर प्रोजेक्टर के माध्यम से वाशिम, महाराष्ट्र में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किसानों ने देखा।

डिप्टी कलेक्टर संजीव कुमार नागू ने बताया कि हरदा जिले के 57369 किसानो के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आज दो-दो हजार रुपये की राशि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ट्रांसफर की गई है।