30 day mushroom growerHarda News

Harda News : कृषि विज्ञान केंद्र, हरदा द्वारा विगत एक माह से तीस दिवसीय मशरूम उत्पादक लघु ईकाई प्रशिक्षण दिया जा रहा था, जिसका समापन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान ओयस्टर, बटन, मिल्की, पैडी स्ट्रा आदि मशरूम की खेती के विभिन्न पहलुओं को बारिकी से बताया बयौ इस दौरान उपयोग होने वाली मशीन तथा उपकरण का उपयोग एवं इंदौर मे विभिन्न संस्थाओं का प्रशिक्षणार्थियों को भ्रमण कराया गया। केंद्र के वैज्ञानिक डॉ ओ. पी. भारती द्वारा स्पान एवं कंपोस्ट की बारिकियों, बाजार तैयार करने, इसके विभिन्न उत्पाद आदि की जानकारी दी गई।

इस अवधि में केन्द्र के अन्य वैज्ञानिकों सुश्री जागृति बोरकर, आरसी जाटव, सुश्री पुष्पा झारिया, डॉ. मुकेश बंकोलिया व प्रमोद पड़वार द्वारा मशरूम के विभिन्न पहलू पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया, साथ ही रोग एवं कीट प्रबंधन की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम मे 25 प्रशिक्षार्थी ने भाग लिया। समापन अवसर पर उपसंचालक उद्यानिकी ने मशुरूम उत्पादन के लिये विभाग की योजनाओ की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों द्वारा ‘‘एक वृक्ष मां के नाम’’ के तहत पौधरोपण भी कराया गया।