Harda news : जल संरक्षण व संवर्धन तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनता में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने 5 से 16 जून तक ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ आयोजित किया है, जिसके तहत जल स्रोतों की साफ-सफाई व उनके गहरीकरण के कार्य किये जा रहे हैं। इसी क्रम में नगर परिषद सिराली द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में 101 पौधों का रोपण किया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र शाह, सीईओ रोहित सिसोनिया, अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी गौडा, पुलिस अधीक्षक अभिनव चोकसे, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती अनिता अग्रवाल एवं स्थानीय पार्षदगण व समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि ने भी पौधरोपण किया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी राहुल शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत सिराली में विशाल आकार की आकर्षक रंगोली और मानव श्रृंखला बनाकर स्थानीय नागरिकों को जल संरक्षण के लिये प्रेरित किया गया।