पावनसिटी हरदा -प्रशासन एवं प्रबंध अकादमी मध्यप्रदेश भोपाल में क्षमता निर्माण संयुक्त आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में राज्य प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्र में शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों के अवलोकन हेतु भेजा गया है। मंगलवार सुबह उप स्वास्थ्य केन्द्र मगरधा में पॉच सदस्यीय दल ने उपस्थित सीएचओ श्रीमती आरती दांदरे, एएनएम, आशा सुपरवाईजर एवं ग्राम की आशा कार्यकर्ताओं से विभिन्न स्वास्थ्य मुद्दों पर चर्चा की और मैदानी क्षेत्र में योजनाओं के क्रियान्वय की स्थिति का जायजा लिया। दल सदस्यों ने स्वास्थ्य केन्द्र के ओपीडी, वैक्सीन रूम, भर्ती वार्ड, गार्डन इत्यादि का निरीक्षण किया । सीएचओ श्रीमती दांदरे ने बताया कि संस्था को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक अंतर्गत चयनित किया गया है। ग्राम में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण भी प्रगति पर है शीघ्र ही क्षेत्र के लोगों की इसका लाभ मिलना प्रारंभ होगा।
भ्रमण के दौरान डिप्टी कलेक्टर प्रत्युष श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर आदित्य नारायण तिवारी, डिप्टी कलेक्टर अनिल कचनारे, ट्रेजरी अधिकारी सुश्री कविता वास्कले, सहायक संचालक वित्त सुश्री अनुश्री शुक्ला के दल ने ग्राम मगरधा के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में स्वास्थ्य सेवाओं, योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होने दस्तक अभियान, राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम, स्वस्थ्य यकृत मिशन के हितग्राहियों को दी जा रही सेवाओं को देखा व उनसे चर्चा कर प्रमुख बिन्दु अपनी डायरी में दर्ज किये। योजनाओं से संबंधित आंकड़े व दस्तावेजों का निरीक्षण भी दल द्वारा किया गया ।
दल में शामिल वित्त विभाग की अधिकारी अनुश्री शुक्ला ने टीका लगवाने आई गर्भवती महिला दीपा राहुल विश्वकर्मा से स्वास्थ्य केन्द्र से मिलने वाली सेवाओं व सुविधाओं के बारे में पूछा। हितग्राही श्रीमती विश्वकर्मा ने गर्भावस्था के दौरान देखभाल की जानकारी दी और टिटनेस से बचाव के टीके, आयरन व कैल्शियम गोली मिलने की जानकारी दी। ग्राम के वरिष्ठ नागरिक श्री सुभाष चंद्र पारे ने केन्द्र पर की जा रही एनसीडी जॉच सेवाओं की सराहना करते हुए सेवाओं में विस्तार करने की बात दल के सामने रखी ।
इस दौरान उपस्थित बीईई अजय उपाध्याय एवं डीसी आरबीएसके श्री आशीष साकल्ले ने विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों का संक्षिप्त परिचय प्रशिक्षु अधिकारियों को प्रस्तुत किया। दल ने आशा कार्यकर्ताओं को मिलने वाले मासिक मानदेय, टीकाकरण प्रतिरोधी परिवारों के लिए कार्ययोजना बनाने, ग्राम स्तर पर स्वच्छ पेयजल, घर पर प्रसव के मामलों में कमी लाने व एम्बूलेंस की उपलब्धता जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की ।
