ना जाओं यू छोडक़र हम से मुंह मोडक़र,
हम तेरे बिन जी न पाएगें,

दिल में धडक़नों की तरह वसी हो तुम,
दिल से धडक़नों को कैसे जुदा हम कर पाएगें,

सासे वही रूक जाएगी,
दिल के टुकड़े-टुकड़े हो जाएगें,

हम भी ऐ सनम यूही बिखर कर रह जाएगें,
गर चले गए तुम हमें यू छोडक़र,

हम तो पागल दिवाने हो जाएगें,
आपने तो कहा हैं हम भूल जाए आपको,

कैसे भूले हम आपको ये असान नहीं है करना,
कहें तो दिया भूल जाओं,

आग का दरिया है,
जिसमें हमें पड़ेगा पल-पल जलना,
ना जाओं यू छोडक़र हम से मुहं मोडक़र