पावनसिटी समाचार पत्र हरदा
हरदा,- मध्यप्रदेश में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा अभियान संचालित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 17 सितम्बर को मध्यप्रदेश के धार जिले के ग्राम भैंसोला से स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार, पोषण अभियान और आदि सेवा पर्व, का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बुधवार को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ग्राम भैंसोला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया। इस अवसर पर हरदा विधायक डॉ. आर.के. दोगने, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेड़िया, जिला पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र शाह, पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोत, नगर पालिका उपाध्यक्ष अंशुल गोयल, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा, सीएमएचओ डॉ. एच.पी. सिंह सहित जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी व नागरिकगण उपस्थित थे।
जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सिंह ने स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार एवं पोषण अभियान के बारे जानकारी दी।
स्वास्थ्य शिविर व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत बुधवार को माँ रेवा गार्डन हरदा में मेगा स्वास्थ्य शिविर व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श दिया गया। शिविर में आयुष्मान कार्ड, आभा आईडी निर्माण, असंचारी रोगों की स्क्रीनिंग, एनीमिया एवं सिकल सेल रोगों तथा क्षय रोग सहित विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं दी गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह ने बताया कि अभियान में मुख्य रूप से महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण पर आधारित गतिविधियां सम्मिलित की गई है, जिसका उद्देश्य मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, किशोरियों में पोषण व एनीमिया के प्रति जागरूकता को बढ़ाना, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर, एनीमिया एवं सिकल सेल रोगों तथा क्षय रोग कुष्ठ रोग की स्क्रीनिंग किया जाना है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सिंह ने बताया कि शिविर में कुल 538 नागरिकों की स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान 89 महिलाओं का ए.एन.सी. चेकअप, 156 लोगों की हिमोग्लोबिन, 72 लोगों की हायपरटेंशन व शुगर, 13 महिलाओं की सर्वाइकल कैंसर, 11 लोगों की ओरल कैंसर, 4 महिलाओं की ब्रेस्ट कैंसर व 161 लोगों की टीबी की जांच की गई तथा 13 बच्चों का टीकाकरण किया गया। इसी प्रकार रक्तदान शिविर में 325 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में 12 हितग्राहियों के पीएमजेएवाय योजना के कार्ड तथा 25 आयुष्मान कार्ड बनाये गये। इस दौरान 4 महिलाओं को मेजर सर्जरी एवं एक महिला को माइनर सर्जरी के लिये चिन्हांकित कर हायर सेंटर रैफर किया गया।
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण हेतु राजनैतिक दलों की बैठक सम्पन्न
हरदा निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी माह में सम्पूर्ण प्रदेश में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कराया जाना संभावित है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों से सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को अवगत कराने के लिये बुधवार को कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में इंडियन नेशनल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्री मोहन साई तथा भारतीय जनता पार्टी से जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि के.एल. कुशवाह, अपर कलेक्टर पुरुषोत्तम कुमार, एसडीएम हरदा अशोक डेहरिया, एसडीएम टिमरनी संजीव नागु तथा एसडीएम खिरकिया सुश्री शिवांगी बंघेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर जैन ने सभी उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को भारत निर्वाचन आयोग के संविधान के अनुच्छेद 324 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 21 तथा अनुच्छेद 326 सहपठित आर.पी. एक्ट 1950 की धारा 16 तथा 19 से अवगत कराया। बैठक में सभी प्रतिनिधियों को उनके बूथ लेवल एजेंट शीघ्र नियुक्त कर सूची उपलब्ध कराने, विशेष गहन पुनरीक्षण में बीएलओ की सहायता के लिये बीएलए नियुक्त करने तथा कार्य को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु आग्रह किया गया। बैठक में मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के अन्तर्गत आयोग के अनुमोदन प्राप्त होने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए नवीन मतदान केन्द्रों पर भी बीएलए नियुक्त कर बीएलए-2 फार्मेट एवं सूची उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध किया गया।

