पावनसिटी समाचार पत्र खंडवा
खण्डवा  – कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने  कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सी.एम. हेल्पलाइन में प्राप्त आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करें। सभी अधिकारी अपने विभाग के आवेदनों का समय सीमा में निराकरण कर अपने कार्यालय की ग्रेड और प्रदेश स्तर पर अपनी रैंक सुधारें। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, पुनासा के एसडीएम  शिवम प्रजापति, सहायक कलेक्टर डॉ. श्रीकृष्ण सुशिर के अलावा अपर कलेक्टर  के.आर. बडोले तथा  अरविंद चौहान भी मौजूद थे।

कलेक्टर  गुप्ता ने बैठक में कहा कि बार-बार के निर्देशों के बावजूद जिन अधिकारियों द्वारा सीएम हेल्पलाइन के मामलों में रुचि न लेने के कारण ग्रेड में सुधार नहीं आएगा, उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री जी द्वारा जिले के विकास के लिए पिछले दिनों की गई घोषणाओं के संबंध में त्वरित कार्यवाही करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर गुप्ता ने बैठक में ग्रामीण क्षेत्र में जलकर वसूली बढ़ाने के निर्देश भी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन की सभी पेयजल योजनाओं के संचालन और संधारण के लिए जलकर वसूली अति आवश्यक है।
महिला स्वसहायता समूहों को हैप्पी सीडर और सुपर सीडर दिलवायें
कलेक्टर श्री गुप्ता ने उपसंचालक कृषि को निर्देश दिए कि खेतों में नरवाई ना जलाने के लिए किसानों को जागरूक और प्रेरित करें। उन्होंने ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक से कहा कि महिला स्वयं सहायता समूहों को हैप्पी सीडर और सुपर सीडर जैसे यंत्र दिलाकर इसका प्रशिक्षण भी दिलाएं, ताकि वे अपने आसपास के गांव के किसानों के खेतों में इनका संचालन कर अपनी आय बढ़ा सकें, और नरवाई जलने की घटनाओं में भी कमी आ सके।
इस माह के अंत तक नदी नालों पर बोरीबंधान संरचनाएं बनवाएं
कलेक्टर  गुप्ता ने सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए कि “एक बगिया मां के नाम” कार्यक्रम के तहत अपने-अपने क्षेत्र की पंचायतों में पौधारोपण के कार्यक्रम आयोजित करें। उन्होंने सभी जनपद पंचायतों के सीईओ को निर्देश दिए कि इस माह के अंत तक अपने-अपने क्षेत्र की पंचायतों में बहने वाले नदी नालों पर बोरी बंधान के लिए अभी से कार्यवाही शुरू कर दें, ताकि बरसात के बाद नदी नालों का पानी व्यर्थ बहकर ना जाए। उन्होंने कहा कि नदी नालों पर जहां बोरी बंधान संरचनाएं बनवाई जाना है, उन्हें अभी से चिन्हित कर लें तथा बोरियों की व्यवस्था भी कर लें।
सभी अधिकारी कर्मचारी आईगोट कर्मयोगी एप के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण लें
कलेक्टर  गुप्ता ने सभी अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने कार्यालय भवनों तथा अधिकारी कर्मचारियों के निवासों पर रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अनिवार्य रूप से लगवा लें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने अपने कार्यालय में ई-ऑफिस सिस्टम लागू करें तथा कलेक्ट्रेट एवं अन्य वरिष्ठ कार्यालयों को सभी फाइलें ई ऑफिस सिस्टम के माध्यम से ही भेजें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी अधिकारियों से कहा कि “ आईगॉट कर्मयोगी पर सीखें सप्ताह” 15 से 19 सितंबर के बीच आयोजित किया जा रहा है। सभी अधिकारी कर्मचारी कर्मयोगी एप के माध्यम से उपयोगी ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त कर लें तथा इस सम्बंध में ऑनलाइन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर प्रस्तुत करें।