पावनसिटी समाचार पत्र नीमच
मध्य प्रदेश के नीमच जिले के विकासखण्ड के ग्राम धनेरिया कलां के आंगनबाड़ी केंद्र पर डिवर्मिंग डे कृमि मुक्ति दिवस आयोजित किया गया। आंगनबाड़ी में पंजीकृत बच्चों को कृमिनाशक गोली वितरित की और सामूहिक मंगल दिवस भी मनाया गया, इसमें पोषण, स्वच्छता और बच्चों के सर्वांगीण विकास से संबंधित जानकारी साझा की गई। इस अवसर पर धनेरिया गांव के महिलाएं बच्चे भी मौजूद थे जनपद सदस्य गांव वालों को पोषण, स्वच्छता और बच्चों के सर्वांगीण विकास से संबंधित जानकारी दी गई
वरिष्ठ जनपद सदस्य श्रीमती कान्ता हरीश अहीर, सरपंच राजेश राठौर, सचिव प्रेम सिंह चुंडावत, प्रकाश अहीर ने आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लिया तथा समर्पण पत्र गोदनामा सौंपा। जिसमें बच्चों के लिए पौष्टिक आहार, पंखे एवं अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने की घोषणा की गई। यह पहल बच्चों के पोषण एवं शिक्षा को मजबूती प्रदान करने की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम है।
आंगनबाड़ी केंद्रों की सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका आशा कार्यकर्त बड़ी संख्या में ग्रामवासी, महिलाएं, अभिभावक और बच्चे उपस्थित थे। सभी प्रतिभागियों ने पोषण अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए निरंतर सहयोग की भावना व्यक्त की।

