पावनसिटी समाचार पत्र  सीहोर

यातायात सम्बन्धी विशेष अभियान के तहत जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग की जा रही है, इसी क्रम में पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले चालकों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही करते हुए 24 चालान बनाए गए  जिसमें हूटर का अनाधिकृत प्रयोग , वाहन के शीशों पर काली फ़िल्म लगा होना, वन वे वाहन चलाना, तेज गति , वाहन चलाते समय मोबाइल से बात करना, फिटनेस न होना , वाहन का बीमा न होना,सीट बैल्ट न लगा होना , हेलमेट न होना ,दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाकर वाहन चलाना, पात्रता से अधिक सवारी ढोना , खतरनाक हालत में वाहन खड़ा करना इत्यादि  जिनसे शमन शुल्क कुल 25 हजार रुपए है ।

सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाने की समझाइश भी दी गई साथ ही ट्रैफिक नियमों का पालन करने वाले चालकों को प्रोत्साहित किया गया है |