मध्य प्रदेश के जिले के नर्मदा पुरम में भारी बारिश होने के कारण तवा डैम का पानी अचानक बढ़ गया है अचानक से  डैम का पानी भर जाने के कारण डैम के 7 गेट  10 -10 फीट तक खोले गए हैं जिससे 1,08450 क्यूसेक पानी नर्मदा नदी में छोड़ गया है नर्मदा पुरम में बीते चार दिनों से बारिश का दौर जारी है लगातार हो रही बारिश के कारण कई  जगह जल भराव  की समस्या उत्पन्न हो गई नर्मदा पुरम में शुक्रवार रात भी तेज बारिश का दौर जारी रहा शनिवार से अगले 24 घंटे तक ऐसे ही बारिश का  दौर जारी रहा मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबा के कारण नर्मदा पुरम क्षेत्र में अभी बारिश का दौर आने वाले 5 दिनों तक यूं ही बने रहने की संभावना है नर्मदा पुरम के तबा डैम के गेट खोलने के बाद जिला प्रशासन सतक हो गया है  कलेक्टर सोनिया मीणा ने नर्मदा पुरम के जो गांव नर्मदा के करीब हैं और क्षेत्र के नर्मदा के करीब रहने वाले रह वासियों को नर्मदा से दूरी बनाने को कहा है इस साल  बारिश के मौसम में पहली बार तबा के 7  गेट खोले गए हैं जिसकी वजह से भारी मात्रा में लोग  तवा डैम  पहुंच रहे हैं प्रशासन इसको लेकर काफी शतक देखा गया है उन्होंने डैम के पास से लोगों को दूर रहने की सलाह दी है जिले में  भारी बारिश के कारण जनजीवन भी काफी अस्त  व्यस्त देखा गया कई जगह जल भराव के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा निचली बस्तियों को खाली करने के लिए प्रशासन ने एलाउंसमेंट कर कर अलर्ट जारी किया