पावनसिटी हरदा- मध्य प्रदेश जनभियान परिषद विकास खंड हरदा के द्वारा नवान्कुर सखी कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम कनारदा में हरियाली अमावस्या के अवसर पर एक- एक नवान्कुर सखी को ग्यारहा पौधे का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम का उद्देश्य नवांकुर सखी के माध्यम से लोगों के बीच पर्यावरण संरक्षण, स्वरोजगार, नशा मुक्त युवा एवं परिवार संस्कार कार्य हेतु नवांकुर सखी बनाई जा रही है।
कार्यक्रम में कलश यात्रा, एक पेड़ मां के नाम एवं पौधा वितरण से लोगों के बीच जागरूकता का कार्य किया गया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक नर्मदापुरम कौशलेश प्रताप जी, डॉ अजय रामटेके, उपसंचालक पशु चिकित्सा
जनपद सदस्य यशवंत पटेल, सरपंच विवेक पटेल, सामाजिक कार्यकर्ता हारनाथ मोरे, सचिव भूपेन्द्र सोनी, जिला समन्वयक संदीप गौहर, विकास खंड समन्वयक राकेश वर्मा, नवांकुर संस्था से नितिन टाले, परामर्शदाता सुरेन्द्र सिंह चौहान, संजय ठाटे, प्रहलाद नागवे, सुंदर लाल एवं सीएमसीएलडीपी के विद्यार्थी दिपांशु सोनी, भारती तोमर,आजीविका मिशन, आंगनबाड़ी, प्रस्फुटन समितियां एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
यह यात्रा कल हंडिया के ग्राम भमोरी में अनोखे तौर पर आयोजित की जायेगी।