पावनसिटी समाचार पत्र खंडवा
खंडवा – म.प्र.राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल ने जिले के छैगांवमाखन ब्लॉक की ग्राम पंचायत सोनूद में रिक्त सरपंच पद की पूर्ति के लिए उप निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा की है। जारी कार्यक्रम के अनुसार मतदान 29 दिसंबर को प्रातः 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषव गुप्ता ने निगोशिएबल इन्स्ट्रुमेंट्स एक्ट के अंतर्गत सोनूद पंचायत क्षेत्र में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने सोनूद पंचायत क्षेत्र में कार्यरत उद्योग, कारखाने, व्यापारिक प्रतिष्ठान, दुकानो में कार्य करने वाले श्रमिकों को मतदान का अवसर देने के लिये मतदान की तारीख 29 दिसंबर को साप्ताहिक अवकाश की सुविधा दिलाने के निर्देश भी श्रम विभाग के अधिकारियों को दिए हैं।

