Get relief from unbearable toothacheDato ka Dard

दातों का दर्द एक ऐसा दर्द है तो इतना शदीद होता है कि दर्द से जीना मुश्किल हो जाता है। दर्द से दिमाग काम करना बंद कर देता है हर वक्त तकलीफ होती रहती है अगर हम चाहे तो कुछ घरेलु उपाय द्वारा दर्द को कम किया जा सकता है। अगर आप चाहे तो इन घरेलु उपचार के द्वारा दर्द में राहत महसूस कर सकते है। इसके लिए हमे बहार भी नही जाना पढ़ेगा ये दवाएं हमारे घर की रसोई में ही मौजूद है। जिसके इस्तेमाल से दातों के दर्द को कम किया जा सकता है। तो चलिए हम आपको बताते है कि किस तरह घर पर ही दातों के दर्द को कम किया जा सकता है।

1. माजूफल

माजूफल एक औषधीय फल है इसमे एंक्टी ऑक्सीडेट गुण पाए जाते है जो त्वचा की सूजन कम करने और दर्द को दुर करने में फायदेमंद होता है। माजूफल का इस्तेमाल घावों को भरने और त्वचा संक्रमण दूर करने में सहायता करता है। अगर दातों में दर्द और मसूड़ो में सूजन होने पर माजूफल को पीस कर इसका पाउडर मसूड़ों में मलने से दातों के दर्द में अराम मिलता है और मसूड़ो की सूजन को दुर कर मसूड़ों को मजबूती प्रदान करता है और दांतो को जमा देता है दांतो को मजबूत करता है।

2. अदरक

अदरक में एंक्टीऑक्सीडेट एंटीवायरल और एंटी इंम्फलेमेटरी गुणो के कारण ये दर्द और सूजन को दुर करता है अदरक का इस्तेमाल खांसी और गले की खराश दुर करने में सहायक होता है, अकसर सर्दी जुखाम खासी में इसका इस्तेमाल किया जाता है लेकिन अदरक के इस्तेमाल से अगर दांतों में दर्द हो तो अदरक के एक छोटे टुकड़े को छीलकर इसे घीसकर इसमें जरा सा नमक डालकर दर्द वाले दांत में कुछ देर रखने से दांतो के दर्द को कम किया जा सकता है।

3. फीटकरी लोंग और हल्दी का मंजन

  • 1. एक टूकड़ा फीटकरी
  • 2. हल्दी आधा छोटा चम्मच
  • 3. लोंग 10-12
  • 4. सरसों का तेल

एक टूकड़ा फीटकरी को गैस पर एक तवा रख कर गर्म करें, फीटकरी गर्म होकर पीघलकर सफेद हो जाएगी अब इस फीटकरी को बारिक पीसले और एक कटोरी में रख लिजिए अब लोंग को भी तबे पर गर्म कर बारिक पीस लिजिए इसे भी फीटकरी के पाउडर में डाल लिजिए। एक चम्मच हल्दी भी डाल लिजिए अब इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लिजिए ये मंजन तैयार है अब दांतो पर मलने से पहले हथेली में मंजन निकाल लिजिए अब इसमें थोड़ा सा सरसों का तेल डालकर दांतो पर हल्की उंगली से मसाज करें दांतो के दर्द में अराम मिलेगा।

4. कत्था

सुखे कत्थे की डल्ली को पीसकर जिस दांत में दर्द है उस जगह लगाने से दांतो के दर्द में अराम मिलता है।

5. हल्दी नमक

हल्दी और नमक को मिलाकर दांतो पर 5 मिनिट मसाज करने से दांतो के दर्द को कम किया जा सकता है।

6. जाम की पत्तियां

जाम की कोपल वाली पत्तियां चबाने से भी दांतो के दर्द में अराम मिलता है।

7. हींग और नींबू का रस

दांतो में अगर तेज दर्द हो तो चुटकी भर हींग को नींबू के रस में मिलाकर दर्द वाले दांत पर लगाने से दर्द में बहुत जल्दी अराम मिलेगा।

8. अनार की पत्तियां या छीलके

अनार के छीलके या पत्तियों को 3 कप पानी में उबाले जब पानी एक कप बचे तो कुनकुने पानी से कुल्ली करने से दांतो के दर्द में राहत मिलेगी।

Reshma bee

Harda (M.P.)