पावनसिटी हरदा -भारत सरकार के अनुसूचित जनजाति कार्य विभाग के राज्य मंत्री दुर्गादास उईके 17 अगस्त को हरदा आयेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय राज्य मंत्री उईके रविवार को सुबह 9 बजे बैतूल से कार द्वारा प्रस्थान कर सुबह 10ः45 बजे हरदा आएंगेमा भारत सरकार के अनुसूचित जनजाति कार्य विभाग के राज्य मंत्री दुर्गादास उईके 10 अगस्त को टिमरनी आना था लेकिन किसी निजीकरण वंश उनका दौरा रद्द हो गया था दुर्गादास उइके जी सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री अपरिहार्य कारणों से हरदा कार्यक्रम निरस्त किया गया है स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। मंत्री उइके बेतूल हरदा सांसद बाय कार रोड दोपहर 2 बजे कार द्वारा बैतूल के लिए प्रस्थान करेंगे।
भारत के केंद्रीय मंत्री उईके 17 अगस्त को हरदा आएंगे
Aug 16, 2025
#Harda, #Harda khabar, #Harda news, #Harda samachar

