पावनसिटी समाचार पत्र हरदा – हरदा जिले के टिमरनी तहसील में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय  के निर्देशन में एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय टिमरनी एवं श्रीमान थाना प्रभारी महोदय टिमरनी के मार्ग दर्शन में बालक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु अभियान चलाया जा रहा है जिसमें थाना टिमरनी के अपराध क्रमांक 322 / 25 धारा (137) बी. एन एस की अपहर्ता  को बालक चंदू को उसके परिजनों के सुपुत्र किया गया ग्राम चंदू जिला बैतूल से दस्तयाब किया गया एवं दस्तयाबी बाद परिजनों के सुपुर्द किया गया