Pensioners day celebratedTimarni News

Timarni News : नगर की अग्रवाल कालोनी के शंकर मंदिर प्रांगण में पेंशनर्स दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में अध्यक्षता चंपालाल पवार मुख्य अतिथि डॉ राजेंद्र शर्मा डॉ केसरी प्रसाद राकेश तिवारी लक्ष्मी नारायण गुप्ता राजेंद्र उपाध्याय की उपस्थिति में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। संघ में जिन सदस्यों ने 80 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है उनका सम्मान किया गया। जिसमें रामविलास जी रामदास जी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में लक्ष्मी नारायण गुप्ता के द्वारा अपने पिताजी की पुण्यतिथि पर संघ को प्रतिवर्ष सदर समर्पित किया जाता है। कार्यक्रम में अध्यक्ष सतीश शुक्ला कोषाध्यक्ष विजय कुमार दुबे सी राजपूत भागीरथ वर्मा शैलेंद्र रिछारिया सतीश भायरे हेमंत पाराशर जेएल कौशल का विशेष सहयोग रहा।