Division level Kabaddi competition was organized in TimarniTimarni News

Timarni News : शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित अंडर 14 एवं अंडर-19 बालक बालिकाएं कबड्डी प्रतियोगिता शा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टिमरनी में आयोजित की गई। जिसमें होशंगाबाद बेतुल और हरदा कि कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें बालक एवं बालिका वर्ग में 19 वर्ष में हरदा जिला की टीम विजेता रही वही 14 वर्ष में बालक वर्ग में हरदा एवं बालिका में होशंगाबाद की टीम विजेता रही प्रतियोगिता का शुभारंभ के अवसर पर आनंद मुजूमदार, सचिन दुबे, अनिल राजपूत, श्रद्धा उईके, भवानी राजपूत, हिमांशु वैष्णव के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में से सर्वश्रेष्ठ खिलाडिय़ों का चयन किया गया जो की रीवा में संभाग टीम का हिस्सा होंगे।

समापन सत्र पर संजय शाह उपस्थित

नर्मदा खेल अकादमी के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक संजय शाह कार्यक्रम के समापन सत्र में उपस्थित हुए उन्होंने बच्चों को जीतने पर शुभकामनाएं दी और हारने वाले खिलाडिय़ों को भी निराश न होने की सलाह दी संजय शाह जी के साथ मंडल अध्यक्ष विनीत गीते वार्ड नंबर 6 के पार्षद सुनील दुबे जिला खेल अधिकारी एवं रामनिवास जाट, हिना अली खान, राजकुमार चंदेल मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अंकित जोशी ने किया।