Skill development training in collegeHarda News

Timarni News : विद्यार्थियों को कौशल विकास में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करना उनके भविष्य में निवेश है, उन्हें उन उपकरणों से लैस करना जिनकी उन्हें संतुष्टिदायक जीवन जीने और समाज में सार्थक योगदान देने के लिए आवश्यकता है। डॉ. सीवी रमन विश्वविद्यालय खंडवा और शासकीय स्नातक महाविद्यालय टिमरनी के मध्य हुए एओयू गतिविधि अन्तर्गत डॉ. सीवी रमन विश्वविद्यालय खण्डवा के कुलपति डॉ.अरुण आर जोशी, कुलसचिव रवि चतुर्वेदी एवं विश्वविद्यालय के अन्य प्रबंधन और तकनीकी प्रभार के सदस्यों से टिमरनी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रतिनिधि एवं आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. सादिया पटेल, रुसा एवं वर्ल्ड बैंक प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह तड़वाल, विज्ञान संकाय प्रभारी डॉ.सुनील कुमार बौरासी ने महाविद्यालय में विद्यार्थियों के कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ ही सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम सहकार्यता से चलाएं जाने पर सार्थक चर्चा की गई। इस दौरान रामन क्षेत्रीय संसाधन केन्द्र हरदा के उमेश शर्मा एवं हरदा महाविद्यालय के प्रतिनिधि भी इस बैठक में टिमरनी महाविद्यालय के प्रतिनिधि दल के साथ मौजूद रहे।

कौशल विकास व्यक्तिगत और व्यावसायिक सफलता की ओर एक छात्र की यात्रा का एक महत्वपूर्ण घटक है। यह समग्र विकास, रोजगार, अनुकूलनशीलता, उद्यमशीलता, समस्या-समाधान क्षमताओं, आत्मविश्वास, जीवन कौशल और शैक्षणिक सफलता में योगदान देता है। जैसे-जैसे विद्यार्थी कौशल विकास को अपनाते हैं, वे खुद को एक प्रतिस्पर्धी दुनिया में पनपने के लिए तैयार करते हैं जहाँ बहुमुखी प्रतिभा और अनुकूलनशीलता को अत्यधिक महत्व दिया जाता है।साथ ही टिमरनी महाविद्यालय के प्रतिनिधि डॉ. सीवी रमन विश्वविद्यालय खण्डवा में रामन नवोन्वेष विषय पर आयोजित कार्यशाला में उपस्थित रहें।